Home छत्तीसगढ़ पोस्टमार्टम के लिए रिश्वतखोरी के मामले में मुंगेली सिविल सर्जन भुआर्य पर...

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वतखोरी के मामले में मुंगेली सिविल सर्जन भुआर्य पर गिरी गाज…कलेक्टर ने की कार्यवाही…

694
0

मुंगेली। जिला अस्पताल मुंगेली में लगातार लापरवाही की खबर मिलते रहने के चलते जिला अस्पताल से लोगो का मोह भंग हो रहा था जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ आर के भूआर्य के आने के बाद से लगातार अस्पताल में आये दिन शिकायतों का सिलसिला बढ़ गया था। बीते दिन जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के सामने पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी ने शराब के लिए मृतक के परिजनों से 15 सौ की मांग की , जिस पर मृतक के परिजन ने पैसे की मांग करने वाले युवक और मौके पर बैठे अधिकारी का वीडियो शूट कर वायरल कर दिया, वीडियो के वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया, वायरल वीडियो समाचार के रूप में फैलने लगा जिससे अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे,, जहाँ एक ओर परिजनों में मौत से मातम पसरा हुआ था वही दूसरी तरफ मानवता को शर्म सार कर देने वाली घटना से मुंगेली की जनता में आक्रोश फैल गया । मामले की सूचना मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे तक पहुची तो मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के जिम्मा एसडीएम रुचि शर्मा को सौप दिया गया, जांच पूरी होने के बाद जिला कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ आर के भुआर्य को हटाते हुए डॉ कमलेश खैरवार को प्रभार दिया गया है, मौत के पोस्टमार्टम के एवज में रकम मांगने की शिकायत पर सिविल सर्जन पर हुई कार्यवाही सटीक मानी जा रही है वही रकम की मांग कर पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों को लेकर जिला प्रशासन क्या रवैया अपनाएगा ये देखने वाली बात होगी ।