Home छत्तीसगढ़ छगविस : सदन में कृषि मंत्री ने की बलौदाबाजार उप कृषि संचालक...

छगविस : सदन में कृषि मंत्री ने की बलौदाबाजार उप कृषि संचालक के निलंबन की घोषणा…

597
0

रायपुर। बलौदाबजार के उप कृषि संचालक को निलंबित कर दिया गया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में की निलंबन की घोषणा की।
ध्यानाकर्षण के ज़रिए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, रजनीश कुमार ने बलौदा बाजार कृषि कार्यालय में उपसंचालक द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं में अनियमितता किए जाने की ओर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का ध्यान आकर्षित किया था।
विधायक शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ग़लत हाइब्रिड बीज और चूना पर बग़ैर बिल के भुगतान ले लिया गया। उन्होंने भौतिक सत्यापन किए जाने के साथ उप कृषि संचालक को निलम्बित किए जाने की माँग की।
मंत्री रविंद्र चौबे के कहा- पूरे मामले की जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टि में यदि गड़बड़ी पाई गई है तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
शिवरतन शर्मा ने उप संचालक को निलंबित कर जांच किए जाने की माँग की जिस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा इस प्रकार की शिकायतें आती रहती है इसकी जांच कराई जाएगी।
भाजपा विधायकों की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बलौदबजार के उप कृषि संचालक को निलम्बित किए जाने की घोषणा सदन में की, साथ ही कहा कि इस मामले में कमिश्नर के माध्यम से जाँच कराई जाएगी।