Home छत्तीसगढ़ छगविस : सदन में उठा बीएसयूपी आवासों में मूलभूत सुविधाओं के आभाव...

छगविस : सदन में उठा बीएसयूपी आवासों में मूलभूत सुविधाओं के आभाव का मुद्दा

602
0

नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि विधायक के साथ लेंगे मौके का जायजा
रायपुर।
बीएसयूपी आवासों में मूलभूत सुविधाओं में अभाव और माफियाओं के हो रहे कब्जों का मामला सदन में उठा। ध्यानाकर्षण के जरिये कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ये मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि बीएसयूपी मकानों के घटिया निर्माण और सीपेज से आम लोग बेहद परेशान है। नालियों की सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। बीएसयूपी की कॉलोनी किसी स्लम एरिया से कम नहीं है।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि- बीएसयूपी आवासों पर किसी गुंडे, बदमाशों ने कब्जा नहीं किया है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था पर नजर रखती है। साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा- क्या मंत्री मेरे साथ मौके का जायजा लेंगे?
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा- विधायक के साथ वह मौके पर जाकर जायजा लेंगे।