रायपुर। सदन में बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान भवन की स्वीकृति का मामला उठा। भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने यह मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि संस्थान के भवन निर्माण की स्वीकृति कब दी गई? क्या निर्मित भवन में संस्थान संचालित है?
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने जवाब में बताया कि- क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रशासकीय भवन निर्माण की वर्ष 2005-06 एवं हॉस्टल एवं कर्मचारी आवास भवन निर्माण की स्वीकृति 2012-13 में प्रदान की गई। संचालन की दृष्टि से भवन अपूर्ण है।
जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- जब स्वीकृति 2012-13 में दी गई तो आखिर इतने सालों बाद भी निर्माण पूर्ण क्यों नहीं हो सका। आखिर कौन इसका निर्माण करा रहा है ? किसे बचाने की कोशिश की जा रही है ?
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री यह कह रही हैं कि हाउसिंग बोर्ड बना रहा है इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि कब तक बनेगा।
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि 15 सालों तक सरकार भाजपा की थी। उस वक़्त आप लोगों ने काम पूरा क्यों नहीं कराया। यह स्वीकृति तत्कालीन सरकार के वक़्त दी गई थी। अब यह हमारे संज्ञान में आया है हम इस दिशा में तेजी से काम करेंगे।