मुंबई। तापसी और अनुराग कश्यप के घर आयकर की छापेमारी रात 11 बजे तक चली। बुधवार के दिन यह पूछताछ खत्म हो गई. लेकिन आयकर की तलाशी गुरुवार के दिन भी जारी रहेगा।
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर बीते कल आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान अनुराग कश्यप के घर और दफ्तर की तलाशी ली गई। साथ ही दोनों से घंटों पूछताछ की गई। हालांकि आयकर विभाग की ओर से जारी सर्च ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा। बता दें कि टैक्स चोरी के मामले में इन सितारों के घर आयकर की छापेमारी की गई थी।
तापसी और अनुराग कश्यप के घर आयकर की छापेमारी रात 11 बजे तक चली। बुधवार के दिन यह पूछताछ खत्म हो गई। लेकिन आयकर की तलाशी गुरुवार के दिन भी जारी रहेगा। यानी गुरुवार के दिन फिर आयकर की टीम इन सितारों से पूछताछ करेगी और तलाशी लेगी। साथ ही विभाग ने 4 कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापेमारी की।
बता दें कि बीते कल इन दोनों अभिनेताओं के साथ साथ मधु मंटेना और विकास बहल के घर भी छापेमारी और तालाशी ली गई। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की ओर से जारी यह छापेमारी अभियान को पूरा होने में 3 दिन का समय लग सकते हैं। अधिकारी हर डिजिटिल साक्ष्य का बैकअप रख रहे हैं। इस कारण इसमें थोड़ा समय लगता है।