कांकेर। कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों के दो आईईडी को फोर्स ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। दूसरी ओर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आईईडी बम बरामद होने से पुलिस व सुरक्षा बल के जवान अलर्ट पर हैं।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को बीएसएफ व डीएएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोयलीबेड़ा से डुट्टा जाने वाले मार्ग में ग्राम मरकानार के आगे तिराहे पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दो टिफिन बम प्लांट किया है। सूचना पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की और दो-दो किलोग्राम के दो आईईडी बम बरामद किया। बीएसएफ की बीडीएस टीम ने मौके पर ही विस्फोट कर आईईडी को नष्ट कर दिया। बता दें कि क्षेत्र में नक्सली अपनी सक्रिता दिखा रहे हैं और लगातार सुरक्षा बल उनके मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं। बीते दिनों आईईडी बम प्लांट करते समय विस्फोट हो जाने से एक नक्सली की मौत भी हो गई थी।