Home छत्तीसगढ़ शराब दुकान के कर्मचारी करते थे शराब की अवैध बिक्री

शराब दुकान के कर्मचारी करते थे शराब की अवैध बिक्री

317
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
90 पाव गोवा ब्रांड की शराब और स्कूटी जप्त
● ढाबा में शराब बेचने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपियों के बताये स्थानों पर दी जा रही है दबिश
रायगढ।
घरघोड़ा पुलिस ने शराब दुकान के दो कर्मचारी को ढाबा में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।आरोपी से 90 पाव गोवा ब्रांड की शराब जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध शनिवार को घरघोड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । घरघोड़ा टी.आई. अमित सिंह को मुखबीर से सूचना मिला कि शराब भट्टी पर कार्य करने वाले कुछ व्यक्ति शराब की अवैध रूप से आसपास बिक्री करते हैं जो दो लड़के बहिरकेला तरफ से एक स्कूटी वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करने ले जा रहे है, सूचना पर हमराह स्टाफ के बहिरकेला कुरकुट नदी पुल में नाकाबंदी कर एक सफेद रंग के स्कूटी वाहन क्र. सीजी-13-ए.एफ.-8163 को रोककर पूछताछ करने पर वे दोनों अपना नाम परमानंद पैंकरा पिता कमलसाय पैंकरा उम्र 24 वर्ष सा. केशला थाना लैलूंगा हा.मु. गोहरीडीपा घरघोड़ा तथा राजेन्द्र कुमार लहरे पिता तोषराम लहरे उम्र 25 वर्ष सा. वार्ड 04 घरघोड़ा का होना बताये, पूछताछ में दोनों घरघोड़ा शासकीय शराब भट्ठी में काम करना बताये हैं । आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब बिक्री के परिवहन की जा रही कुल 90 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 16,800 रू. एवं एक स्कूटी वाहन को जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घरघोड़ा टी.आई. द्वारा आरोपियों से मिली जानकारी पर अन्य स्थानों पर छापेमारी जा रही है ।