रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
आबकारी उड़नदस्ता टीम की एक और कार्रवाई
रायगढ। आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने ओड़िशा की 120 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर रिमांड में भेज दिया है।
कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन में बुधवार को जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना पुसौर क्षेत्र के लारा और कोडपाली गांव में उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा भारी मात्रा में बिक रही है।। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल लारा निवासी आत्माराम चौहान पिता बैसाखू चौहान और कोडपाली निवासी उग्रसेन साव पिता फूलचंद साव दोनों के किराना दुकान में उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी।। कोट पाली निवासी उग्रसेन साव के कब्जे से उड़ीसा राज्य की मयूर छाप ब्रांड 70 पाउच महुआ शराब (मात्रा 12.6 लीटर) जप्त की गई तथा लारा निवासी आत्माराम चौहान के कब्जे से उड़ीसा राज्य की मयूर छाप ब्रांड महुआ शराब 50 पाउच (मात्रा 9 लीटर) जप्त की गई।। आरोपी उग्रसेन साव और आत्माराम चौहान को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) 36 एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया.. जहां से उन्हें जेल दाखिल का आदेश दिया गया।।
उक्त दोनों गांव कोडपाली और लारा उड़ीसा राज्य से सटे हुए हैं जिसका फायदा वहां के कोचिया लोग उठाते हैं।।
उक्त कार्यवाही जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता के द्वारा की गई.. उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार एवं आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल नगर सैनिक निर्मल साव, अजय कसेर, धर्मेंद्र साव एवं महिला सैनिक सुनीता निराला शामिल रहे।