Home छत्तीसगढ़ कोतवाली पुलिस को मिली एक और सफलता, इमारती लकड़ियों के अवैध परिवहन...

कोतवाली पुलिस को मिली एक और सफलता, इमारती लकड़ियों के अवैध परिवहन पर करने वालो का किया भंडाफोड़

73
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
10 नग गोला लकड़ी व पिकअप वाहन की जब्ती, दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़।
बीती रात कोतवाली थाना प्रभारी व उनकी टीम को एक और सफलता हाथ लगी।बडेरामपुर के पास 10 गोला बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करते हुए 2 लोगों को पकड़ा है।उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली टी.आई. द्वारा रात्रि गश्त टाउन पेट्रोलिंग को बड़े रामपुर मेन रोड पर नाकेबंदी का पॉइंट दिए, पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा नाकेबंदी दौरान रात्रि करीब 1:30 बजे तिरपाल ढकी हुई बिना नंबर पिकअप वाहन को रोककर वाहन के चालक चालक मुकेश देवांगन, बाग तालाब रायगढ़ तथा उसके साथ बैठे राकेश देवांगन निवासी कोट्टापारा रायगढ़ को पिकअप वाहन में लोड सामान के संबंध में पूछताछ कर तिरपाल हटाकर चेक किये तो वाहन में 10 नग लकड़ी का गोला मिला चालक मुकेश देवांगन से लकड़ियों के परिवहन के संबंध में कागजात मांग करने पर कोई कागजात पेश नहीं किया गया । वाहन में लोड लकड़िया करीब 13 इंच गोलाई के 7 फीट लंबे हैं, लकड़ियों के चोरी का होने के संदेह पर आरोपी 1- मुकेश देवांगन पिता धरम देवांगन उम्र 34 साल निवासी बाघ तालाब के पास रायगढ़ 2- राकेश देवांगन पिता धनीराम देवांगन निवासी समलाई मंदिर के पास कोस्टापारा रायगढ़ को वाहन मय लकड़ियों के थाना कोतवाली लाया गया ।जिनके विरुद्ध धारा41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । साथ ही जब्तशुदा गोला के कीमत व किस्म के आकलन के संबंध में वन विभाग रायगढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, श्यामदेव साहु एवं हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही है । इसके पूर्व भी कोतवाली थाना क्षेत्र एवं जूटमिल क्षेत्र में भी इमारती लकड़ियों के परिवहन पर कार्यवाही की गई थी ।