Home छत्तीसगढ़ किराया नहीं पटाने वालों का होगा दुकान आबंटन निरस्त

किराया नहीं पटाने वालों का होगा दुकान आबंटन निरस्त

78
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया अंतिम नोटिस जारी करने का निर्णय
रायगढ़।
बुधवार को राजस्व सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान जेल परिसर स्थिति निगम के काम्प्लेक्स का लंबे समय से किराया नहीं पटाने वालों को अंतिम नोटिस जारी करने और दुकान आंबटन निरस्त करने कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
राजस्व एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया की अध्यक्षता में उपायुक्त सुतीक्षण यादव के कक्ष में दोपहर 3 बजे से बैठक शुरू हुई। बैठक में सबसे पहले जारी वित्तीय वर्ष की कर वसूली पर चर्चा की गई। इस दौरान संपत्ति, समेकित और जल कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह आगामी 2021-2022 में किसी भी तरह की कर नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निगम के काम्प्लेक्स व दुकानों के किराया पर चर्चा की गई। इस दौरान जेल परिसर स्थित काम्प्लेक्स के दुकानों की किराया वसूली की जानकारी ली गई। विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया ने कहा कि जेल परिसर की दुकानों का बकाया पिछले कई वर्षों से लंबित है। पूर्व में इन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई थी। वर्तमान में किराया वसूली की स्थिति अच्छी नहीं है। इस दौरान श्री नियारिया ने जेल परिसर स्थित दुकानदारों को बकाया किराया पटाने अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। नोटिस जारी करने के बाद बकाया किराया नहीं पटाने की स्थिति में ऐसे दुकानदारों की सूची बनाने और दुकान आबंटन को निरस्त करने संबंधित एमआईसी में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह एसपी काम्प्लेक्स के दुकान आबंटन में ऐसे दुकानदार जिन्होंने प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं किया है उन्हें भी अंतिम नोटिस जारी करने और दुकान आबंटन निरस्त करने संबंधित प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया के निर्देश पर अक्षरः पालन करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। बैठक में पार्षद आरीफ हुसैन, प्रतीक विश्वाल, श्यामलाल साहू, श्रीमती प्रभाती महापात्र, श्रीमती प्रेमलता यादव, पदुमलाल परजा उपस्थित थे।