मुंगेली/ किसी मरीज या उनके परिजनों को यदि मुंगेली जिला अस्पताल ईलाज या अन्य काम के लिये जाना होगा तो उन्हें जिला अस्पताल पहुंचने काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी, कारण यह है कि जिला अस्पताल पहुंचने के जितने भी पहुंच मार्ग है वे काफी जर्जर हो चुके है, सड़क के स्थान पर केवल गढ्ढे ही गढ्ढे है। मुंगेली का जिला अस्पताल चाहे आप जिस मार्ग से जाये आपको अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना पडे़गा। अस्पताल पहुंचने के लिये प्रमुख मार्गो में रायपुर रोड से खर्राघाट पुल होकर, दाउपारा से रामगढ़ होते होकर तथा बिलासपुर रोड मुख्य मार्ग से छोटी पुलिया के बगल से पुलिस लाईन होते हुये जिला अस्पताल जाया जाता है, इन सभी मार्गो की सड़के बहुत ही ज्यादा जर्जर और गढ्ढों से युक्त है, जिसमें गभवर्ती महिलाओं के साथ-साथ मरीजों तथा अस्पताल जाने वालों को काफी दिक्कतें होती है, जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज व उनके परिजन पहुंचते है, उसके बाद भी अस्पताल के पहुंच मार्गो को न ही सुधारा गया और न ही बनाया गया। नागरिकों ने जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को इस खबर के माध्यम से संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि वे एक बार इन मार्गो से अस्पताल जाकर सड़कों का मुआयना करें। शासन के द्वारा करोड़ों रूपये की राशि सड़क निर्माण कार्यो में खर्च कर दी जाती है परंतु उसकी गुणवक्ता का ख्याल और ध्यान न ही ठेकेदार रखता है और न ही उस विभाग का जिम्मेदार अधिकारी और न ही जिला प्रशासन के अधिकारी। गुणवक्ता के अभाव में सड़कों के निर्माण होते ही वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। फिलहाल जिला प्रशासन को इन सड़कों की मरम्मत या नवनिर्माण के लिये विशेष पहल करने की जरूरत है।