Home छत्तीसगढ़ मुंगेली भाजपा की सदस्यता नही…और एक शख्स द्वारा नपा अध्यक्ष चुनाव लड़ने...

मुंगेली भाजपा की सदस्यता नही…और एक शख्स द्वारा नपा अध्यक्ष चुनाव लड़ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के फोटो का किया जा रहा दुरूपयोग…भाजपा ने कहा अनाधिकृत रूप से जारी किया गया है विज्ञापन..संगठन को पता नही..

894
0

मुंगेली/ मुंगेली में नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर राजनीति गरमाने लगी है, साथ ही भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दल भी अपने अपने पार्टी के लिये नपा अध्यक्ष के लिये योग्य प्रत्याशी खोजने में जुटे हुये है, जिसके चलते शहर में एक अलग ही माहौल बन गया है, अभी हाल ही में रमन सरकार में पूर्व मंत्री रहे अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर मुंगेली से जारी एक विज्ञापनों में काफी बवाल मचा हुआ है इसका कारण यह है कि जिसने यह विज्ञापन जारी किय है वह खुद को भाजपा का प्रमुख और आर्थिक रूपसे सबसे मजबूत प्रत्याशी जताने में जुटे हुये है जिसके चलते अभी कुछ दिनों से नगर में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में उनका रोल किसी न किसी रूप में देखा जा रहा है, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर इस शख्स के द्वारा बिना मुंगेली भाजपा के सहमति से भाजपा के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के बड़े नेताओं सहित विधायकों, सांसदों सहित कई पदाधिकारियों और मुंगेली नगरपालिका के भाजपा के पार्षदों की फोटो अखबारों में विज्ञापन के रूप में लगा दी, जिसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों में काफी नाराजगी देखी गई, तथा भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिसने भी अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर विज्ञापन जारी किया है उसने भाजपा की विधिवत् सदस्यता ही नही ली, और न ही संगठन से पूछ कर उन जनप्रतिनिधियों व संगठन के लोगों का फोटो लगाया है जिस पर भाजपा को आपत्ति है।
अभी हाल ही में मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित होते ही यहां दावेदारों की संख्या में अचानक बाढ़ सी आ गई है जिसमें कई भूमाफिया और जमीन दलाल भी शामिल है और ये वही भूमाफिया और जमीन दलाल वही है जिन्हें शासन-प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में महारत हासिल है, क्योंकि पर्दे के पीछे किसी और के माध्यम से अवैध प्लाटिंग कर वहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है जिसके चलते कई बार इन कालोनियों में रहने वालों ने चुनाव के बहिष्कार का निर्णय भी लिया था, बहरहाल मुंगेली की राजनीति में जमीन दलालों के प्रवेश से ऐसा लगने लगा है मानों ये नगर पालिका में किसी भी प्रकार से पद पाकर अपनी मनमानी करेगें ? हालांकि जनता इस बात से भलीभांति परिचित है कि कौन उनका भला करेगा और कौन स्वयं का भला करेगा ? साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी और आक्रोश दोनों देखा गया क्योेंकि जिस प्रकार कुछ ऐसे कुछ लोगों के द्वारा शहर में माहौल बनाया जा रहा है जिससे कि भाजपा से उनका टिकट तय हो गया है। भाजपा बहुत ही अनुशासित पार्टी मानी जाती है यदि वह ऐसे लोगों को टिकट देती है तो निश्चित ही जनता और कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश नही जायेगा।हालांकि अब इस मामले में विज्ञापन जारी करने वाले इस शख्स के द्वारा अपने बचाव में कई तरह के प्रयास लगाने शुरू कर दिये है तथा भाजपा के कई दिग्गजों को अपने पक्ष में बोलने के लिये जोर आजमाईश की जा रही है।
इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि – जिसने अमर अग्रवाल जी के जन्मदिन पर विज्ञापन जारी किया है वह भाजपा का सदस्य नही है, विज्ञापन में भाजपा नही लिखा है पर बिना जानकारी के संगठन के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का फोटो दिया है, यह विज्ञापन अनाधिकृत रूप से दिया गया है, और हम लोगों से कोई बातचीत नही हुई है।