Home छत्तीसगढ़ जूटमिल पुलिस वार्ड नंबर 35 में लगाया जन चौपाल

जूटमिल पुलिस वार्ड नंबर 35 में लगाया जन चौपाल

142
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
एटीम ठगी और सायबर क्राइम से बचने बताया गुर
रायगढ।
जूटमिल पुलिस ने वार्ड नं 35 में जन चौपाल लगाया। जहाँ वार्ड के लोगों को एटीएम ठगी,सायबर क्राइम सहित अन्य मामले की जानकारी दिया गया।
बुधवार की शाम को जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड नं0 35 कबीर चौक में पुलिस जन चौपाल लगाया गया । चौकी प्रभारी द्वारा जन चौपाल में उपस्थित लोगों की समस्या सुने व निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना बताये । टी.आई. शुक्ला द्वारा जन चौपाल में लोगो को एटीएम ठगी, ऑनलाइन शॉपिंग एवं फेक कॉल के जरिये हो रही ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए, निजी जानकारी ओटीपी किसी अनजान व्यक्तियों को ना बताने की हिदायत दिए। महिला एवम नाबालिगों संबंधी घटित अपराधों में तत्काल सूचना चौकी प्रभारी के नम्बर या हेल्प लाइन नम्बर 112 पर देने कहा गया । सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील उपस्थित लोगों से की गई व अवैध गतिविधियों से दूर रहकर इन पर कार्यवाही के लिए सूचना पुलिस चौकी जूटमिल अथवा कंट्रोल रूम के नंबर में दिए जाने को कहा गया है । जन चौपाल में वार्ड पार्षद तथा वार्ड के काफी लोग उपस्थित थे ।