Home छत्तीसगढ़ केवटी रायपुर सहित 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 फरवरी से,...

केवटी रायपुर सहित 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 फरवरी से, रेलवे ने जारी की समय सारणी

92
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
जिसका महीनों से इंतजार था वह घड़ी फिर से आ गई। फिर से रेलवे लाइन पर ट्रेन की छुक छुक सुनाई देगी। जो कि लॉकडाउन में मानो गुमनाम हो गई थी। बीच में ट्रेन शुरू हुई थी लेकिन सवारी की कमी व कोरोना के खतरे को देखते हुए उसे दोबारा बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से व्यवस्था पटरी पर आएगी और बालोद जिले के रूट पर चलने वाली ट्रेन वापस दौड़ेगी। इसके लिए रेलवे द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। केवटी रायपुर स्पेशल ट्रेन सहित अलग-अलग क्षेत्र में 13 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी गई है। ट्रेन परिचालन शुरू होने से जिले वासियों में भी हर्ष का माहौल है। लगातार ट्रेन को शुरू करने को लेकर मांग उठ रही थी क्योंकि बस में सफर महंगा भी पड़ता है। ट्रेन सस्ता और सुलभ साधन है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा– के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा जल्द मिलेगी। अफसरों के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा– के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 22 फरवरी से शुरू किया जा रहा है ।
ये गाड़ियां चलेगी :–
(1) & (2) गाड़ी संख्या 08741/ 08742 दुर्ग गोंदिया- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 22 फरवरी 2021 से प्रतिदिन
(3)& (4) गाड़ी संख्या 08743 /08744 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
(5) गाड़ी संख्या 08746/ रायपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल22 फरवरी से प्रतिदिन
(6) गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड रायपुरमेमू पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन
(7-a) गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर गेवरा रोड त्रिसप्ताहिकी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से
(7b)गाड़ी संख्या 08208 बिलासपुर गेवरा रोड सप्ताह में 4 दिन 22 फरवरी से
(8) गाड़ी संख्या 08219 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
(9)गाड़ी संख्या 08220 चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन
(10) & (11) गाड़ी संख्या 08815 / 08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन
(12) & (13) गाड़ी संख्या 08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा -इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी
उक्त गाड़ियों का परिचालन रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक जारी रहेगी । इन सभी सवारी गाड़ियो की विस्तृत समय सारणी भी रेलवे द्वारा जारी की गई है।