रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
ओड़िशा और झारखंड शराब बरामद
उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्यवाही
रायगढ़। आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने शहर के रेल्वे बंगला पारा में ताबड़तोड़ कार्यवाही किया है।जहां टीम ने सस्ती शराब को महंगी बोतल में भरकर बिक्री करने वालो का भंडाफोड़ किया है।टीम ने एक मकान से करीब 2 लाख की शराब और खाली बोतल सहित कैप बरामद किया है।
जिले में आए दिन दूसरे राज्य की शराब बिक्री की खबर मिल रही थी,लेकिन कहा खप रही थी उसका पता नही चल रहा था।ऐसे में कलेक्टर भीम सिंह ने मामले में कार्यवाही करने को कहा।ऐसे में कलेक्टर के आदेश के बाद प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन में एक टीम बनाया गया था।जहां शनिवार की सुबह आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी गई।दबिश के दौरान मकान के अंदर का नजारा देख खुली की खुली रह गई।मकान में कोई व्यक्ति नहीं पाया गया,लेकिन उक्त मकान की तलाशी लेने पर कुल 199 लीटर विदेशी मदिरा झारखंड उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ की जप्त की गई। साथ में विभिन्न मदिरा ब्रांडो की 21हजार नग ढक्कन जप्त की गई एवं लगभग 1000 नग विभिन्न मदिरा ब्रांडो कि खाली शीशी जप्त की गई।जप्त की गई मदिरा में झारखंड लेवल की ब्लैक रॉक 222 नग, रॉयल स्टेट 8 नग, मैकडॉवेल नंबर वन की 12 बोतल व 545 पाव एवं आईबी पाव का 42 नग जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है । साथ में बोतलों में ढक्कन लगाने की मशीन भी जप्त की गई है।। अभी आरोपी अज्ञात है जिसकी पतासाजी की जा रही है.. पतासाजी करने पर और वर्तमान में उस मकान के दो कमरे में रह रहे परिवार के रवि राजपूत से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह लोग अपना किराया विकास नगर निवासी विनय सिंह ठाकुर को देते हैं और अभी वर्तमान में वह मकान विनय सिंह ठाकुर के ही कब्जे में है ।।सभी मदिरा, खाली शीशी एवं ढक्कन को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) 35 एवं 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है ।।उक्त कार्यवाही में प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजू श्री कसेर, सहायक जिला आबकारी अधिकारियों में इंद्र बली मारकंडे, रमेश कुमार अग्रवाल एवं राकेश राठौर आबकारी उपनिरीक्षक में रंजीत कुमार गुप्ता एवं आशीष उप्पल आबकारी आरक्षको में शिव कुमार वैष्णव, जितेश नायक सुंदरलाल प्रधान एवं नगर सैनिकों मे दिलीप टंडन निर्मल साहू अजय दास एवं महिला नगर सैनिकों मे फुल कुमारी, सरोजिनी, सुनीता एवं वाहन चालक अशोक पटेल आदि समस्त कार्यवाही में उपस्थित रहे।