Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग को मिले 12 नगर सैनिक, 9 पुरुष व 3 महिला

आबकारी विभाग को मिले 12 नगर सैनिक, 9 पुरुष व 3 महिला

147
0

क्या विभाग अब कार्यवाही में लाएगा तेजी
रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़।
आबकारी विभाग में बल की कमी को देखते हुए 12 नगर सैनिक का बल दिया गया है।जिसमे 9 पुरुष और 3 महिला शामिल है।वही अब देखना होगा कि अतिरिक्त बल मिलने के बाद आबकारी विभाग कार्यवाही में तेजी लाते है या पुराने कार्यशैली पर काम करेंगे।
जिले की आबकारी विभाग में बल की कमी काफी सालो से चल रही है।अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी बल नही मिला।जिसके कारण आबकारी अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने में नामकाम साबित हो रही है। जिले में बढ़ रहे शराब की तस्करी रोकने कलेक्टर भीम सिंह ने निर्देश दिया है, लेकिन विभाग बल की कमी का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ ले रही थी।कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से हुए नगर सैनिक कार्यालय के कमांडेड को महिला और पुरुष नगर सैनिक आबकारी को देने का निर्देश दिया।जिसके बाद से नगर सैनिक कार्यालय से 9 पुरुष व 3 महिला को आबकारी विभाग में आगामी तिथि तक कार्य करने का आदेश जारी किया गया।ऐसे में आबकारी विभाग को 12 नगर सैनिक मिलने से बल की कमी काफी हद तक कम हो गया है।अब देखना है कि आबकारी विभाग जो पहले बल की कमी का रोना रो कर कार्यवाही नही करते थे।अब बल मिलने से कार्यवाही में तेजी आएगा या पहले जैसे ढ़र्रे में चल रहा था वैसे ही चलेगा।
ऐसे लगाया गया ड्यूटी
आबकारी विभाग को मिले 12 नगर सैनिक को अलग अलग जांच चौकी में लगाया गया है।तमनार थाना क्षेत्र के हमीरपुर में 1, सरिया के कंचनपुर व अमलीपाली में एक एक, बरमकेला थाना क्षेत्र के डोगरीपाली में एक, उड़न दस्ता की टीम में दो पुरुष और एक महिला के अलावा आबकारी कंट्रोल रूम में 3 पुरूष व 2 महिला की ड्यूटी लगाया गया है।
वर्शन
आबकारी विभाग को 12 नगर सैनिक मिले है।जिसमे महिला भी शामिल है। उनको अलग अलग जांच चौकी सहित कंट्रोल रूम में ड्यूटी दिया गया है।
मंजुश्री कसेर सहायक आयुक्त आबकारी