Home छत्तीसगढ़ नए निर्देश के चलते सरगुज़ा ट्रक चालक संघ ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी...

नए निर्देश के चलते सरगुज़ा ट्रक चालक संघ ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से की मुलाकात

85
0

सरगुजा से चन्द्रशेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर।
छत्तीसगढ़ शासन के नए निर्देश के बाद ट्रक चालकों की परेशानी बढ़ गयी है। सरकार के निर्देश के मुताबिक़ 31 मार्च के बाद जिनका टैक्स नहीं पटा है। उसका संपति कुर्क कर टैक्स वसूला जाएगा। इस मामले को लेकर आज सरगुज़ा ट्रक चालक संघ ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से मुलाकात की।
ट्रक चालक संघ का कहना है कि उन्हें टैक्स में रियायत चाहिए.. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ट्रकें नहीं चल पायी। जिसमें फाइन लगाया गया है। ट्रक चालकों ने क़िस्त में टैक्स जमा करने की मांग की है। साथ ही सरकार द्वारा 31 मार्च के बाद टैक्स नहीं जमा करने पर संपति कुर्क कर टैक्स वसूलने की बात का विरोध किया गया।
इसके अलावा ट्रक चालकों ने यहां दूसरे प्रान्त की चल रही गाड़ियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.. क्योंकि इससे उनके रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। दूसरे प्रान्त की गाड़ियां यहां धड़ल्ले से ओवरलोड कर चल रही गई। लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ट्रक चालक संघ ने बाहरी गाड़ियों पर 10 दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।