Home छत्तीसगढ़ मुंगेली कलेक्टर को दिखाने मात्र के लिये मुख्य जगहों से राजस्व और...

मुंगेली कलेक्टर को दिखाने मात्र के लिये मुख्य जगहों से राजस्व और नपा अमले ने हटाये थे अवैध प्लाटिंग के बोर्ड ? शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लगे है भारी संख्या में अवैध प्लाटिंग के बोर्ड…इन पर कब होगी कार्यवाही ?

383
0

मुंगेली/ जिला बनने के बाद से मुंगेली अवैध कालोनाईजरों और जमीन दलालों के गिरफ्त में रहा है, और उनके द्वारा अवैध तरिके से प्लाटिंग कर नये-नये स्कीम देकर ग्राहकों को फंसाया जाता रहा है, ग्राहक भी नियमों की जानकारी के अभाव में इन जमीन दलालोंध्अवैध प्लाटिंग करने वालों के झांसे फंसते चले जा रहे है। काफी लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे में राजस्व अधिकारियों सहित अधिकारियों और छुटभैये नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते ये जमीन दलाल अपनी मनमानी करते हुये नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे है। अभी हाल ही में लगातार अवैध प्लाटिंग की खबरें सुर्खियों में थी तथा सभी आश्चर्य करते थे कि आखिर इन जमीन दलालों और अवैध कालोनाईजरों पर कोई कार्यवाही क्यों नही हो पा रही, इसके भी कई वजह हो सकते है शायद जमीन दलाल अधिकारियों का मुंह रूप्यों के बंडल से भरते आ रहे होगें ? पर वर्तमान में जिला प्रशासन की कड़ाई के चलते जमीन दलालों को पसीना आने लगा है। अभी हाल ही में महिनों पहने मुंगेली कलेेक्टर ने दमदारी से बड़ी कार्यवाही करते हुये अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई जिसमें उनके निर्देश पर राजस्व और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अवैध कालोनाईजरों व जमीन दलालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये शहर में लगे बोर्ड को निकाल दिया है जिला प्रशासन कि इस कार्यवाही से शहर में काफी चर्चा का माहौल था कि इतने कम समय में वर्तमान कलेक्टर की तत्परता से पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है वरना पहले केवल कार्यवाही के नाम पर आश्वासन मिलता था, जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से जो बोर्ड हटाने की कार्यवाही की गई वह वाकई इन अवैध कालोनाईजरों और जमीन दलालों की कमर तोड़ कर रख दी है। परंतु ताज्जूब की बात यह है कि यह बोर्ड निकालने की कार्यवाही महज एक-दो दि नही चली, और वह भी शहर के मुख्य जगहों पर जहां कलेक्टर साहब की नजर जा सकती है, क्योंकि पत्रकारों के द्वारा आये दिन अवैध प्लाटिंग को लेकर कई शिकायतें की जाती रही है जिस पर वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इस पर कार्यवाही करने निर्देशित करते आये है। अब देखना है कि जिला प्रशासन की ओर से अवैध प्लाटिंग के सारे बोर्ड हटाये जाते है कि जमीन दलालों से सांठगांठ कर अधिनस्थ अधिकारियों के द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जाता रहेगा।