Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले में मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण…प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने किया...

मुंगेली जिले में मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण…प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण…

214
0

मुंगेली/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुंगेली जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक एम.के. पाण्डूरंग और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बुधवार को ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों से मतगणना तैयारी की जानकारी लेकर समीक्षा की। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत विधानसभा मुंगेली और विधानसभा लोरमी के लिए 14-14 टेबल लगाये गये है। मतगणना कार्य पृथक-पृथक 14-14 टेबलों में की जायेगी। मतगणना कार्य में नजर रखने माइक्रो आॅब्जर्वरों की नियुक्ति की गई है। माइक्रो आॅब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को मतगणना संबंधी बारीकी से जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के बाहर पार्किंग व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय परिसर में मीडिया सेंटर बनाया गया है। प्रेक्षक और कलेक्टर ने मतगणना स्थल, प्रेक्षक कक्ष, एनआईसी रूम, मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कूलर, टीवी, कम्प्यूटर, फर्नीचर एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। खाद्य विभाग के अधिकारियों को भोजन व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, एसडीओपी तेजराम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एच अहिरवार, एसडीओ लोनिवि, श्री उदयराज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एमके मिश्रा, आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मतगणना कार्य का किया गया रिहर्सल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना कार्य सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आज बुधवार को रिहर्सल किया गया। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना स्थल में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आॅब्जर्वर, नोडल अधिकारी, पुलिस के जवान रिहर्सल में उपस्थित होकर भाग लिया। सीलिंग कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।