स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुराजी गांव योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुंगेली विकासखण्ड के सरपंच, सचिव, कृषि, पशुपालन, सिंचाई, उद्यानिकी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गौठान चारागाह निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता एवं नलकूप खनन कार्य की समीक्षा की। उन्होने ग्राम पंचायतवार सरपंचों से जमीन उपलब्धता के साथ अतिक्रमण और पेयजल समस्या की भी जानकारी ली। उन्होने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी निर्माण के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कंतेली, करूपान, कोसमा, फंदवानी, लोहड़िया, पालचुवा एवं करही के सरपंच द्वारा पंप बंद होने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री को पाइप लगाने, बंद हैण्डपंप सुधारने एवं जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जल आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने सरपंच, सचिवों से कहा कि सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन हेतु सीपीटी कार्य, शेड, चबूतरा बनवायें। तत्पश्चात फेंसिंग कार्य करायें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने सरपंच सचिवों से कहा कि 15 दिवस के भीतर वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़े खुदवाने का कार्य करवा लें। ताकि समय पर वृक्षारोपण किया जा सके। उपसंचालक कृषि ने बताया कि सुराजी गांव योजना के तहत वर्मी नाडेप टाका खाद बनाने का कार्य किया जायेगा। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि पशुओं हेतु चारागाह में नेपियर घास लगायेंगे। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि 15 स्थानों में बाड़ी का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। ग्राम पंचायत कंतेली के सरपंच ने नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत मोटर लगाने की बात कही। ग्राम भरदा में पावर पंप लगाने की आवश्यकता बताई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, परियोजना अधिकारी रीमन सिंह, मुंगेली जनपद पंचायत सीईओ आर.एस. नायक, उपसंचालक कृषि डी.के. ब्यौहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सरपंच, सचिव उपस्थित थे।