Home छत्तीसगढ़ मुंगेली कलेक्टर ने गर्मी के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने दिये...

मुंगेली कलेक्टर ने गर्मी के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने दिये निर्देश…कलेक्टर ने ली समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक…शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिये सभी को दी बधाई

678
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यो में गति लायें तथा गर्मी के मद्देनजर पेयजल सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारियों को बधाई दी।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने नरवा, गरूवा, घुरूवा योजना अंतर्गत गौठानों में वृक्षारोपण हेतु अभी से तैयारी करने संबंधित अधिकारियों से कहा। उन्होने सड़क डिवाईडर में लगे पौधे को जीवित रखने सहायक संचालक उद्यान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये गये। पथरिया विकासखण्ड, लोरमी विकासखण्ड के पेयजल समस्यामूलक गांवों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा एवं आवास योजना से अधिक से अधिक मजदूरों को काम देकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना के तहत पंजीयन कार्य में गति लाने श्रमपदाधिकारी को निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सेना भर्ती रैली के लिए आवेदकों को प्रशिक्षण दिलाने रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, वनमण्डलाधिकारी टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डाॅ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली, आरआर चुरेंद्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।