स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत आज 23 अप्रैल को मुंगेली जिले में लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं, पुरूषों, युवाओं, बुजुर्गो एवं दिव्यांगों ने उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया। नये मतदाताओं ने उत्साह और खुशी से मतदान किया। जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा में नवदम्पत्ति ने भी मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला करही मतदान केंद्र क्रमांक 119 में सामान्य मतदाता की तरह कतार में खड़े होकर सपत्निक मतदान किया। पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने भी कतार में खड़े होकर मतदान किया। सबेरे से ही महिलाओं की भीड़ लग गई थी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान करने के पश्चात स्वयं सेल्फी भी लिया। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बांकी में होल्हा बाग युवा समिति द्वारा नये मतदाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ. भुरे और पुलिस अधीक्षक ने नये मतदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
पेण्डाराकापा स्थित संगवारी मतदान केंद्र में महिलाओं की उमड़ी भीड़-
विधानसभा मुंगेली अजा 27 में जिला मुख्यालय स्थित पेण्डाराकापा में संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 103क स्थापित किया गया है। जहां वोट डालने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई। महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिया एवं वोटर सेल्फी केंद्र में सेल्फी लेते रहे। सबेरे 11 बजे तक संगवारी मतदान केंद्र में 31 प्रतिशत, दूसरे मतदान केंद्र में 23 एवं तीसरे मतदान केंद्र में 34 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। संगवारी मतदान केंद्र में 92 वर्षीय गुलाब फूल ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनी। दिव्यांग मतदान केंद्र क्रमांक 35 में 93 वर्षीय श्रीमती धन्नी बाई सोनी ने मतदान किया।
नगर पालिका स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र में उत्साह से किया मतदान-
जिला मुख्यालय मुंगेली में नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आदर्श मतदान केंद्र सहित दो मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। आदर्श मतदान केंद्र में महिला मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया।
दिव्यांगों ने किया उत्साह से मतदान-
मो. बशीर खां वार्ड के दिव्यांग 35 वर्षीय रामकुमारी श्रीवास और 56 वर्षीय दिव्यांग मंशा राम ने स्काउट गाईड के बच्चों के सहयोग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना केशरवानी ने दिव्यांग रामकुमारी का मतदान करने में सहयोग किया।
नये मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पहली बार लिया हिस्सा
लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए नये युवा मतदाताओं में उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। वोट से ही ताकतवर होता है। लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला करही मतदान केंद्र में 18 वर्षीय कु. मंजू नेताम एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा कु. भारती श्रीवास, मो. बशीर खां वार्ड के फल बेचने वाला राजू साहू और मीनू कुम्भकार ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने उत्साह से पहली बार मतदान किया। कु. भारती श्रीवास ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान किया। इसी तरह गांधी वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक 95 प्राथमिक शाला स्कूल में कु. अंजली देवांगन ने उत्साह से पहली बार मतदान किया। उन्होने कहा कि मतदाता होने का गर्व है।
सल्फा के पूनम ने मतदान कर लोकतंत्र में बना भागीदार बारात लौटने के तुरंत बाद किया मतदान
शादी में घर परिवार के बीच खुशनुमा माहौल रहता है। घर में मेहमान आये रहते है। गाजे-बाजे बजता रहता है लोग खुशी में डूबे रहते है। घर परिवार और मेहमानों को खिलाने पिलाने में समय व्यतीत होता है। लेकिन पूनम ध्रुव ने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान को सर्वोपरि समझा। उनका कहना है कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा के पूनम कुमार ध्रुव का बारात ग्राम सल्फा से ग्राम पीपरलोड गया था। बारात सबेरे वापस लौटने के तुरंत बाद 11 बजे स्कूल में मतदान करने पहुंचा और मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बना। उन्होने सेल्फी जोन में सेल्फी भी लिया। मतदान के साथ ही नवदम्पत्य जीवन की शुरूआत किया। उन्होने बताया कि मतदान कर वे बहुत खुश है। क्योंकि मतदान करने का अवसर पांच साल में एक बार आता है।
ग्राम सल्फा के पूनम ध्रुव का कहना है कि उसने वोट के महत्व को समझा है। क्योंकि एक वोट से ही जीत हार होती है। शादी के समय घर में खुशियां तो होती ही है उससे बढ़कर मतदान करने में खुशी हुई।