स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में आज गुरूवार को शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में 30 अप्रैल को पालक दिवस मनाया जायेगा। तत्पश्चात 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे। पालक शिक्षक दिवस के अवसर पर पालकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने 30 अप्रैल को जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जायेगी। सत्र 2019-20 को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जायेगा तथा परीक्षा परिणाम उन्नयन की दिशा में आवश्यक प्रयास किया जाना है। बैठक में बताया गया कि एक मई से प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विशेष समर कक्षाएं लगेगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 01 मई से 07 मई तक गणित विषय, 08 मई से 22 मई तक अंग्रेजी एवं 23 मई से 30 मई तक विज्ञान विषय पढ़ाये जायेंगे। इसी तरह 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 01 मई से 07 मई तक भौतिकी, 08 मई से 14 मई तक रसायन, 15 मई से 22 मई तक गणित/जीव विज्ञान एवं 23 मई से 30 मई तक अंग्रेजी विषय पढ़ाये जायेंगे। नोडल अधिकारी समय-समय पर शाला में जाकर मानिटरिंग करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डाॅ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।