Home छत्तीसगढ़ मोदी असम में चायवाला, बनारस में मां गंगा का बेेटा, गोवा में...

मोदी असम में चायवाला, बनारस में मां गंगा का बेेटा, गोवा में फकीर, छत्तीसगढ़ में साहू और अंबानी के बंगले में चैैाकीदार बन जाते है – भूपेश बघेल

294
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज मुंगेली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा हुई, शाम तेज गरज के साथ-साथ हुई हल्की बारिश के बीच वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ, स्टेडियम परिसर में ही हेलीपेड का निर्माण किया गया था, मुख्यमंत्री के आते ही जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा हेलीपेड में भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद संक्षिप्त स्वागत उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर प्रहार करते हुये उपस्थित लोगों से पूछा कि मोदी ने 15-15 लाख रूपये आप लोगों को भेजे है वह पहुंचा है कि नही ? ये सुनते ही ठहाकों से पूरा सभा स्थल गूंज उठा…। मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आयेगें, काला धन वापस आयेगा, जनता के खाते में 15-15 लाख जमा करायेगे, ऐसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री मैंने आजतक नही देखा, मोदी जैसे ही प्रधानमंत्री बने, आप सभी को झाडू पकड़ा दिये और खुद विदेश घूमने चले गये, विदेश से कालाधन तो नही आया पर जो पैसा जनता बैंकों में जमा की थी उसे नरेन्द्र मोदी के जितने साथी है चाहे वो ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या या मेहुल चैकसी हो ये सबका पैसा लेकर विदेश भाग गये। नरेन्द्र मोदी अपने सभाओं में नोटबंदी और कालाधन वाली बात का जिक्र क्यो नही कर रहे, मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि मोदी राज में कमरतोड़ मंहगाई बढ़ गई है व्यापार का सत्यानाश हो गया है, पेट्रोल, डीजल, गैस का भाव बढ़ गया है मिट्टी का तेल मिलना मुश्किल हो गया है, नरेन्द्र मोदी अपनी सभाओं में इस विषयों में चर्चा क्यों नही कर रहे है। मोदी असम में जाते है तो चाय वाला बन जाते है, बनारस में जाते है तो मां गंगा के बेटे बन जाते है, गोवा जाते है तो फकीर बन जाते है और छत्तीसगढ़ में आते है तो साहू बन जाते है, और जब अंबानी लोग के बंगले में जाते है तो चैैाकीदार बन जाते है, इस बात के साथ मुख्यमंत्री भूपेश ने चैकीदार बोल नारे लगाते गये और सभा में उपस्थित लोग चोर है के नारे लगाते रहे। राहुल गांधी के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा वो किया और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब परिवारों को 72 हजार सालाना दिया जायेगा, और उन्होंने जनता से लोकसभा में कांग्रेस को जिताने अपील की। मुख्यमंत्री के साथ बिलासपुर-मुंगेली प्रभारी मंत्री रविन्द्र चैैाबे, जयसिंह अग्रवाल, सुनील जोगी भी पहुंचे थे, प्रभारी मंत्री रविन्द्र चैैाबे और सुनील जोगी ने लोकसभा क्षेत्र बिलासुपर से कांग्रेस को जिताने आवह्न किया गया, मुंगेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष आत्मासिंह क्षत्रिय के द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ नेता अर्जुन तिवारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभा बिलासपुर सहित मुंगेली जिले के सभी कांग्रेसी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नेतागण उपस्थित थे।