Home छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन में माइक्रो आॅब्जर्वरों की महत्वपूर्ण भूमिका… सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति...

लोकसभा निर्वाचन में माइक्रो आॅब्जर्वरों की महत्वपूर्ण भूमिका… सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आॅब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण

669
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र 05 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एम.के. पाण्डूरंग ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष मुंगेली में आयोजित माइक्रो आॅब्जर्वरों की प्रशिक्षण में मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में माइक्रो आॅब्जर्वरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा माइक्रो आॅब्जर्वरों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का प्रेक्षक स्वयं बैठकर अवलोकन किया। सामान्य प्रेक्षक द्वारा माइक्रो आॅब्जर्वरों को उनके दायित्वों, कर्तव्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान दिवस को संपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपाध्याय ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा मुंगेली एवं लोरमी के लिए नियुक्त माइक्रो आॅब्जर्वर को बताया कि माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान प्रारंभ होने की प्रक्रिया से लेकर मतदान समाप्ति तक सभी प्रकार की प्रक्रियाओं का अवलोकन करेंगे एवं अवलोकन के पश्चात अपनी जानकारी प्रेक्षक को देंगे। प्रशिक्षण में माइक्रो आॅब्जर्वरों को बताया गया कि मतदान केंद्र में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।