Home छत्तीसगढ़ मुंगेली कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं...

मुंगेली कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान समिति की बैठक संपन्न

903
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / कलेक्टर एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान समिति के अध्यक्ष डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज गुरूवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला स्तरीय जैव अपशिष्ट माॅनिटरिंग समिति के प्रावधान अनुसार पुनर्गठन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक मुंगेली को शामिल किया गया। जिले के समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय अस्पतालों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान 2016 के तहत प्रावधानों का अनिवार्य रूप से आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री उत्कर्ष तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के जिला चिकित्सालय, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया, सरगांव एवं 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान को लागू किया जाना है। वर्तमान में 100 बिस्तर नवीन जिला चिकित्सालय मुंगेली द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान का कार्य ऐन्वायरोकेयर बिलासपुर से अनुबंध कर जुलाई 2018 से नियमित रूप से किया जा रहा है। सर्जन डाॅ. ए.एस. मांझी ने बताया कि संबंधित फर्म द्वारा सप्ताह में तीन दिन ही जैव अपशिष्ट का उठाव किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष ने संबंधित फर्म को शासन के नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही जिले के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में भी जैव अपशिष्ट निपटान एवं प्रबंधन हेतु प्रक्रिया शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कर पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया। कलेक्टर ने जिला मुंगेली इकाई के इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार जाॅन से निजी चिकित्सालयों के जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों द्वारा कार्यवाही एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. ए.के. मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली राजेश गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मुंगेली डाॅ. एम.के. राय, लोरमी डाॅ. जी.एस. दाऊ, पथरिया डाॅ. ए.आर. बंजारे, निजी अस्पताल से डाॅ. अशोक कुमार जाॅन, डाॅ. संजय अग्रवाल एवं तीनों नगर पंचायतों के सीएमओ, जिला सलाहकार आरएमएनएचसीएच डाॅ. श्रीमती सोनाली मेश्राम एवं जिला अस्पताल सलाहकार श्रीमती सुरभि केशरवानी, बीपीएम पथरिया निमिष मिश्रा, ऐन्वायरोकेयर के रजक आदि उपस्थित थे।