Home छत्तीसगढ़ रामनवमी के उपलक्ष्य में कल निकलेगी मुंगेली में विशाल बाईक रैली….

रामनवमी के उपलक्ष्य में कल निकलेगी मुंगेली में विशाल बाईक रैली….

813
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ मुंगेली में हर वर्ष रामनवमी का त्योहार अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, साथ ही पूरा शहर राममय हो जाता है, भक्तों में अपने धर्म के प्रति आस्था देखते ही बनती है, हिन्दू नववर्ष, नवरात्र और रामनवमी तीनों पर्व को मनाने भक्तगण अति उत्साहित रहते है। हर वर्ष रामनवमी में मुंगेली में राम भक्तों की एक विशाल रैली निकाली जाती है। इस बार भी दिनांक 14 अप्रैल दिन रविवार को एक विशाल रैली निकाली जायेगी। साथ ही एक दिन पूर्व दिनांक 13 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे से श्रद्धालुओं-राम भक्तों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल बाईक रैली निकाली जायेगी, जो कि दाउपारा रेस्ट हाउस के पास से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण कर हिन्दू नववर्ष का संदेश दिया जाता है। इस रामनवमी त्योहार को भक्तजन पूरे भक्तिभाव के साथ मनाते है और राम मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ किया जाता है, साथ ही मंदिरों को सजाया जाता है और भजन-कीर्तन के साथ भक्त राम की भक्ति में डूब जाते है। इसके साथ ही सर्व हिन्दू समाज ने भारी संख्या में उपस्थिति हेतु अपील की है।