स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ बिलासपुर संभाग के कमिश्नर टीसी महावर ने आज शुक्रवार को मुंगेली जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बरेला और शासकीय प्राथमिक शाला जरहागांव में बनाये गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पूछने पर एसडीएम ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला बरेला में दो मतदान केंद्र बनाये गये है। जिसमें एक आदर्श मतदान केंद्र शामिल है। उन्होने मतदान केंद्रों में आवश्यक सभी सुविधाओं की जानकारी ली।
संभागायुक्त श्री महावर ने मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रेम्प, व्हील चेयर उपलब्धता की जानकारी ली। इसी तरह शौचालय निर्माण, छाया, पेयजल, बिजली सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने शासकीय प्राथमिक शाला जरहागांव में मतदान केंद्र क्रमांक 203, 204 का निरीक्षण किया। उन्होने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा कि स्कूल परिसर की साफ-सफाई, शौचालय में महिला पुरूष लिखवायें और चित्र बनवायें। ताकि दूर से स्पष्ट दिख सकें। उन्होने पेयजल और छाया व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। श्री महावर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी से कहा कि मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधा के संबंध में बिन्दुवार प्रपत्र में भरकर भेजें। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली राजेश नशीने, मुंगेली एसडीएम अमित गुप्ता, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस नायक, नायब तहसीलदार पुलकित साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।