Home छत्तीसगढ़ मुंगेली कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता वाहन को किया रवाना

मुंगेली कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता वाहन को किया रवाना

269
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज गुरूवार को कलेक्टोरेट परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन के माध्यम से आगामी 18 अप्रैल 2019 तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विगत विधानसभा निर्वाचन में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। जागरूकता वाहन में साऊण्ड सिस्टम के साथ पोस्टर बैनर, पाम्पलेट सहित ईव्हीएम व वीवीपैट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ध्वनि यंत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित नारे के साथ लोकसभा निर्वाचन की तिथि, दिन एवं समय के साथ अनिवार्य एवं नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। जागरूकता वाहन में अरविंद पाण्डेय एवं अखिलेश शर्मा की ड्यूटी ट्रेनर के रूप में लगाई गई है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र, स्वीप प्रभारी डाॅ. आईपी यादव, श्रम पदाधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र एमएल कुशरे, कार्यालय अधीक्षक पंकज स्वरूप, निर्वाचन पर्यवेक्षक आरआर देवांगन, श्रीमती पिंकी राजपूत, टीआर चतुर्गोष्ठी, रविन्द्र तिवारी, एमएल सोनवानी सहित जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।