Home छत्तीसगढ़ मुंगेली कलेक्टर ने किया मतदान सामग्री वितरण हेतु स्थल का निरीक्षण… चातरखार...

मुंगेली कलेक्टर ने किया मतदान सामग्री वितरण हेतु स्थल का निरीक्षण… चातरखार कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में लोकसभा निर्वाचन के लिए किया जायेगा सामग्री वितरण

273
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन 2019 सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने के लिए ग्राम चातरखार में स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मुंगेली विधानसभा एवं लोरमी विधानसभा के लिए कृषि महाविद्यालय परिसर से पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित किये जायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. भुरे और पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने सामग्री वितरण के लिए स्थल का अवलोकन किया। उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को मैदान समतलीकरण, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था, नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कृषि महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेयजल व्यवस्था, खाद्य विभाग को भोजन व्यवस्था एवं दूरसंचार के एसडीओ को आवश्यकता के अनुरूप टेलीफोन स्थापित करने निर्देश दिये। पुलिस विभाग द्वारा समुचित पुलिस की तैनाती की जाएगी।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने सी-टाप एप के नोडल अधिकारी से आवश्यक व्यवस्था एवं उपकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होने डाकमतपत्र और वाहन व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली और परिवहन अधिकारी से चर्चा की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अहिरवार एवं लहरे, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता मंगेशकर, चिप्स के नोडल अधिकारी सोनम तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।