Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में मोदी सरकार पर जमकर बरसे नवजोत सिंह सिध्धू…मोदी ने नोट...

मुंगेली में मोदी सरकार पर जमकर बरसे नवजोत सिंह सिध्धू…मोदी ने नोट बदलो योजना लाई, जेटली ने टेक्स बदलो योजना लाई, योगी ने नाम बदलो योजना लाई, लेकिन अब जनता सरकार बदलो योजना लायेगी – सिध्धू

571
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली – कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने ग्राम चकरभाटा में आयोजित किसान सम्मेलन में आये पंजाब के मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्धू ने अपने पूरे भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधा। अपने निर्धारित कार्यक्रम समय से लगभग 3 घंटे देरी से पहुुंचे नवजोत सिंह सिध्धू ने मंच के माध्यम से भाजपा सरकार की विफलता को गिनाते हुये कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियां गिनाई, अपने चुटिले और शायराना अंदाज में उन्होंने कांग्रेस की जमकर तारिफें की तो वही दूसरी तरफ मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दीं, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को चैकीदार की संज्ञा देते चैकीदार चोर है के नारे लगाये। सिध्धू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने नोट बदलो योजना लाई, अरूण जेटली ने टेक्स बदलो योजना लाई, योगी ने नाम बदलो योजना लाई, लेकिन अब जनता सरकार बदलो योजना ला रही है, जिसके तहत जनता द्वारा मोदी सरकार को बदल दिया जायेगा। मोदी राज को अंधेर नगरी चैपट राजा कहते हुये कहा कि पेट खाली है और योगा कराया जा रहा और जेब खाली है और खाता खुलवाया जा रहा, और खाने को खाना नही और शौचालय बनवाया जा रहा है, गांव में बिजली नही और डिजीटल इंडिया बनाया जा रहा, सब कंपनियां विदेशी है और मेक इन इंडिया बनाया जा रहा, दिमाग में बांटने और धर्म की गंदगी है और स्वच्छ भारत का अभियान चलाया जा रहा है। सिध्धू ने कहा कि इस देश में दो तरह से फूलों से सावधान रहना एक अप्रैल फूल और दूसरा कमल का फूल। नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर जवानी तक के उम्र की तुलना सिध्धू ने कांग्रेस के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुये किया, चिटभंड में धोखाधड़ी-गबन किये गये पैसों को जनता को वापस कराया जायेगा। सिध्धू ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है पूरा करती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जो सत्ता में आते ही तुरंत किसानों को बोनस दिया और उनके कर्जो का माफ किया। तखपुर की विधायिका श्रीमती रश्मि सिंह सभी को नवरात्र की बधाई देते हुये अपनी व्यतव्य में कहा कि जब राहुल गांधी का हाथ मजबूत होगा तो भूपेश बघेल का हाथ भी मजबूत होगा, और जब भूपेश बघेल का हाथ मजबूत होगा तो प्रदेश भी खूब तरक्की करेगा। बिलासपुर सहित प्रदेश के 11 लोकसभा में कांग्रेस को जिताकर भूपेश बधेल की ताकत बढ़ानी है। मोदी की योजनाओं को कलंक योजना बताते हुये श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से पूरे देश की जनता और व्यापारी बहुत नुकसान उठाये है और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसे जनता भूली नही है, और इस बार भाजपा सरकार की हार तय है। इस कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्तागण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुुंगेली प्रभारी अर्जुन तिवारी ने किया।