Home छत्तीसगढ़ मुंगेली – पीठासीन और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जारी

मुंगेली – पीठासीन और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जारी

162
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / लोकसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के कुशल मार्गदर्शन में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दूसरे दिन बुधवार को जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही के 8 कमरों में एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दाऊपारा के 4 कमरों में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को सघन प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदाता सूची की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता का सरल क्रमांक क्रमशः नहीं होने की स्थिति में मतदाता सूची के किसी भी पृष्ठ में अंकित रह सकती है। अतः मतदाता का सरल क्रमांक सभी पृष्ठों का अवलोकन कर मतदान करायेंगे। लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। जिसके माध्यम से मतदान दल उसी मतदान केंद्र में अपना नाम मतदाता सूची में सरल क्रमांक जोड़वाकर मतदान कर सकेंगे। साथ ही मतदान के लिए प्रदान किये गये किट संबंधी जानकारी प्रदान की। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपाध्याय ने प्रशिक्षण में बताया कि पीठासीन अधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिस परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि पीठासीन अधिकारी 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करते है तो पुनः उन्हे प्रशिक्षण प्राप्त करनी होगी। माकपोल के बाद सीआरसी करना अनिवार्य है एवं मतदान समाप्ति के बाद टोटल बटन दबाकर मतपत्र लेखा तैयार करने के बाद क्लोज बटन दबाने एवं सीलिंग करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर्स एसपी पाण्डेय, आरके गुप्ता, व्हीके पाण्डेय, एनके पुरले, एडी अंचल, केआर लहरे, बीएन मिश्रा, आरएस यादव, एसके मिश्रा, अरूण कुमार गुप्ता, एचएच राज, आरडी लास्कर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व्हीपी सिंह, पीसी दिव्य, जयमंगल सिंह ध्रुव, केएस राजपूत द्वारा मार्गदर्शन एवं सहयोग किया जा रहा है। संयोजक प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. आईपी यादव द्वारा प्रशिक्षण का संयोजन किया जा रहा है।