स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों का चिन्हांकन हेतु पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बाल विवाह की रोकथाम के लिए परियोजना अधिकारियों व ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, कोटवार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय करने के लिए कहा गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा विकासखण्ड स्तर पर बाल सुरक्षित वातावरण तैयार करने हेतु वाल पेंटिंग करवाने तथा कार्य योजना तैयार करने निर्देश दिये गये। पंचायत स्तर पर पलायन पंजी संधारण करने तथा लोगों में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का प्रचार-प्रसार करने के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व पंचायत स्तर पर करवाने निर्देश दिये गये। दत्तक ग्रहण व बाल विवाह पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया। बैठक में उपसंचालक समाज कल्याण, मुंगेली थाना प्रभारी, श्रम निरीक्षक, परियोजना अधिकारी मुंगेली, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुंगेली आदि उपस्थित थे।