रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से ऑनलाइन एफ़आईआर हो रहा था,लेकिन रोजनामचे ऑफ लाइन होता था। अब इसकी शुरुआत हो चुकी है।अब जिले के सभी थाना और चौकी में ऑनलाइन रोजनामचा दर्ज किया जाएगा।
करीब 5 वर्ष पूर्व सीसीटीएनएस की शुरुआत जिले के सभी थाना और चौकी में की गई थी।जहां बकायदा सभी प्रशिक्षण दिया गया था।ताकि ऑनलाइन एफआईआर के दौरान किसी की समस्या ना।ऑनलाइन अपराध दर्ज होने से कही भी बैठकर जानकारी देख सकते थे। रोजनामचे ऑफ लाइन दर्ज होता है, लेकिन अब पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद अब जिले के थाना और चौकी में दर्ज होने वाले रोजनामचे भी ऑनलाइन होगा।जिसके तहत सभी थाना और चौकी में ऑनलाइन एंट्री का काम प्रारंभ हो गया है।रोजनामचा और एफआईआर ऑनलाइन होने से पुलिस की कार्यवाही में पारदर्शिता बढ़ेगी।वही 24 घण्टे के भीतर ऑनलाइन एंट्री करना है।पूर्व में हुए दर्ज मामले को भी एंट्री करने का निर्देश दिया गया है।सीसीटीएनएस से पुराना डाटा को एंट्री को लेकर अपडेट ले रहे है।ताकि पूर्व में दर्ज हुए रोजनामचा की एंट्री पूरा हो सकेगा।
2 माह पहले से काम हुआ है शुरू
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि रोजनामचा की एंट्री शुरू हो गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि रोजनामचा एंट्री पेंडिंग न करे।24 घंटे के अंदर करना अनिवार्य रूप से करे।
जिले के थाना और चौकी में रोजनामचा ऑनलाइन किया जा रहा है।करीब 2 माह पहले प्रक्रिया शुरू हुई है।
अभिषेक वर्मा
एडिशनल एसपी