Home छत्तीसगढ़ मुंगेली की समस्याओं के निराकरण और विकास पर कांग्रेसी पार्षदों, नेताओं एवं...

मुंगेली की समस्याओं के निराकरण और विकास पर कांग्रेसी पार्षदों, नेताओं एवं साहित्यकारों ने बनाई कार्ययोजना…जिले के मूलभूत सुविधाओं पर की गहन चर्चा…

435
0

मुंगेली/ समस्याओं से जूझते मुंगेली जिले की सुध लेने किसी के पास समय नहीं हैं चाहे वह प्रशासनिक स्तर से हो या राजनीतिक स्तर से…ऐसे में मुंगेली के कांग्रेसी पार्षदों एवं कांग्रेसी नेताओं ने पहल करते हुए एक आपातकालीन बैठक बुलाकर मुंगेली की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निराकरण के लिए कई कार्ययोजना एवं रूपरेखा बनाई, जिसमें सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सम्बंधी मुद्दे शामिल थे, तथा शहर के विकास में किस तरह भागीदारिता दी जाए इस पर भी कांग्रेसी पार्षदों, नेताओं एवं साहित्यकारों ने अपनी राय दी, नगर पालिका में समस्या लेकर आने वाले प्रार्थियों के समस्याओं के हल करने पर भी विशेष चर्चा की गई। मुंगेली के छाया विधायक राकेश पात्रे और जिलाध्यक्ष सागर सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका के छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित इस जनहित संबंधी मीटिंग में पार्षद रोहित शुक्ला, पार्षद राहुल कुर्रे, पार्षद राजशेखर यादव, पार्षद संजय चंदेल, एल्डरमेन आरिफ खान सहित कांग्रेसियों में जिला महामंत्री संजय यादव, राहुल रूपवानी, देवेंद्र वैष्णव, सूरज मंगलानी, राजा माणिक, टीपू खान, असद खोखर, साहित्यकार स्वतंत्र तिवारी सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्यगण शामिल थे।