Home छत्तीसगढ़ मुंगेली कलेक्टर ने कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण सहायक चिकित्सा अधिकारी...

मुंगेली कलेक्टर ने कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण सहायक चिकित्सा अधिकारी की सेवा समाप्ति एवं सुपरवाईजर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निलंबित करने दिये निर्देश

3139
0

स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिले के जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, सहायक चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने विभागीय कार्यो में उपलब्धि कम पाये जाने एवं मुख्यालय में नहीं रहने, कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमपुर के सहायक चिकित्सा अधिकारी मनोज साहू की सेवा समाप्ति की कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। लोरमी सेक्टर के सुपरवाईजर जितेंद्र तिवारी, ग्राम औराबांधा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती जुली भगत को निलंबित करने के निर्देश दिये गये। इसी तरह ग्राम पेण्ड्रीतालाब की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कु. सरोजबाला जायसवाल की एक वेतन वृद्धि रोकने, अखरार सेक्टर के सुपरवाईजर यशवंत जायसवाल एवं श्रीमती बेलारानी लाल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर थाना के फार्मासिस्ट विनय साहू को कार्य में सुधार लाने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने वर्ष 2018-19 में संपादित कार्यो की उपस्वास्थ्य केंद्र एवं सेक्टरवार समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कर्मचारी निर्धारित मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित करें तथा लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत ए.एन.सी. प्रथम त्रैमास में पंजीयन, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव एवं पूर्ण टीकाकरण, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों के क्रियान्वयन, चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, क्षय कुष्ठ एवं मलेरिया रोग नियंत्रण हेतु उपलब्धि सुनिश्चित करें। उन्होने रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार सहित महिला बाल विकास विभाग में संचालित कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप, नोडल अधिकारी शिवपाल सिंह सिदार, जनपद पंचायत सीईओ एलके कौशिक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी जीएस दाऊ सहित सहायक चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सुपरवाईजर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।