स्वतंत्र तिवारी
मुंगेली / लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता (स्वीप) अभियान के अंतर्गत मुंगेली जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में महिलाओं ने हाथों में मेंहदी रचाकर शत प्रतिशत मतदान करने मतदाताओं को संदेश दिया।
ड्राइवर, क्लीनर एवं कंडक्टरों को दिया गया डाकमतपत्र प्रशिक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत ड्राइवर, क्लीनर एवं कंडक्टरों को डाकमतपत्र का प्रशिक्षण नया बस स्टैण्ड मुंगेली में दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन संबंधी जानकारी भी दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपाध्याय ने निर्वाचन कार्य में संलग्न ड्राइवर, क्लीनर एवं कंडक्टर भी मतदान से वंचित न हो, इसके लिए उन्हे डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। मतदाता जागरूकता अभियान के मास्टर ट्रेनर टीआर चतुर्गोष्ठी, अरविंद पाण्डेय एवं अखिलेश शर्मा मतदान हेतु जागरूक करने के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। इस अवसर पर मुंगेली विकासखण्ड के निर्वाचन में संलग्न होने वाले वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर एवं कंडक्टर उपस्थित रहे। उपरोक्त प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. आई.पी. यादव के मार्गदर्शन में प्रदान किया गया।
वनांचल ग्राम औरापानी-झिरिया के वनवासियों ने ईव्हीएम एवं वीवीपैट को जाना…
डेमो वोट डालकर किया सत्यापन एवं मतदान हेतु लिया संकल्प
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के सुदूर वनांचल एवं मुंगेली जिले के अंतिम छोर में स्थित ग्राम औरापानी के वनवासियों ने ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन संचालन एवं मतदान प्रक्रिया को जाना। स्वीप टीम के सदस्य अरूण जायसवाल, राघवेंद्र सोनी, इंद्रजीत ध्रुवे, बैजनाथ मिश्रा ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने वनवासियों के बीच ईव्हीएम, वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया। उन्होने बैगा आदिवासियों को बताया कि मतदान करने के पश्चात 7 सेकण्ड तक दिये जाने वाले निशान की पर्ची दिखाई देती है। ग्रामीणों ने स्वयं डमी वोट डालकर इस बात का सत्यापन भी किया तथा शत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प लिया।