Home छत्तीसगढ़ देशी शराब की ढक्कनों पर लगेगें प्लास्टिक कवर

देशी शराब की ढक्कनों पर लगेगें प्लास्टिक कवर

264
0

दिसम्बर से दुकानों में मिलने लगेगी शराब
रायगढ़। देशी शराब में मिलावट के खेल को रोकने के लिए शराब की बोतल के पर प्लास्टिक का कवर लगाने का फैसला लिया है।एक्साईज ने बॉटलिंग कंपनी को आदेश जारी कर दिया है।अगले महीने से ढक्कन में कवर लगे शराब मिलना शुरू हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में देशी शराब में पानी मिलावट के खेल का भंडाफोड़ होने के बाद एक्साईज विभाग सतर्क हो गया है।एक्साईज ने शराब में मिलावट के खेल को रोकने के लिए फैसला लिया है।जिसके तहत देशी शराब के बोतल के ढक्कन में प्लास्टिक का कवर लगाया जायेगा।ऐसे में एक्साईज ने शराब बनाने वाली कंपनी को आदेश जारी किया गया है।जिसमे इस बात का उल्लेख है कि देशी शराब के पाव, अद्धि और बोतल के ढक्कन में प्लास्टिक कवर लगेगा।बताया जा रहा है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह से दुकानों में प्लास्टिक कवर लगे शराब की सप्लाई हो जाएगी।विभाग की माने तो बॉटलिंग कंपनी ने प्लस्टिक कवर लगाना शुरू कर दिया है।ताकि शराब में मिलावट के खेल को रोका जा सके।
वर्शन
देशी शराब की बोतल के ढक्कनों में प्लास्टिक कवर के साथ बिक्री करने का आदेश आया है।अगले महीने से दुकानों में मिलना शुरू हो जाएगा ।
मंजुश्री कसेर
प्रभारी सहायक आयुक्त, आबकारी