मुंगेली/ मनियारी जलसंसाधन के कुछ अधिकारी और बाबुओं द्वारा भाजपा शासन में भ्रष्टाचार कर जमकर मलाई खाने वालों को अब कांग्रेस सरकार का कोई भय नहीं दिख रहा, क्योंकि कांग्रेस सरकार आने के बाद भी वे पुराने भ्रष्ट कार्यशैली को नहीं छोड़ पा रहे, पहले उनके सर पर कुछ भाजपा नेताओं का हाथ था तो अब कुछ कांग्रेसी नेताओं का हाथ हैं जिसके चलते वे विभाग में बैठ शासन की राशि को डकारे जा रहे हैं, निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य और सामग्रियों की खरीदारी में जो अनियमितता बरती जा रही हैं और उन पर कार्यवाही न होने से यह बात तो स्पष्ट हैं कि शासन चाहे किसी की भी हो ये कुछ हिस्सा चढ़ावा चढ़ाकर खुद को ईमानदार बताने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दशकों से एक ही स्थान पर कुंडली मार कर बैठे इन भ्रष्ट अधिकारियों और बाबुओं पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं, समयानुसार सत्तापक्ष के नेताओं से प्राप्त आशीर्वाद की वजह से इन पर कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं जिससे ये अपनी मनमानी कर राज्य शासन को लाखों-करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। विभाग के ही एक बाबू का वर्षो पहले शासन ने ट्रांसफर किया था किंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार इसने न्यायालय की शरण ले अपनी ट्रांसफर पर फिलहाल रोक लगा दी थी, ऐसे में राज्य शासन को चाहिए कि वो अपनी स्थानांतरण नीति को कानूनी तौर पे ऐसा सुदृढ़ बनाये कि ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद भी सम्बंधित अधिकारी या बाबू उसका पालन करने बाध्य हो जाये, अक्सर देखा गया हैं कि जो अधिकारी या बाबू अगर एक ही स्थान में 3-4 वर्षो से अधिक पदस्थ रहता हैं तो वह विवादों में रहता हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में उसकी अहम भूमिका रहती हैं वह उस जगह के कार्यो, ठेकेदारों, लोगों-नेताओं-जनप्रतिनिधियों की मानसिकता को अच्छे तरीके से भांप सकता हैं जिससे उसे किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार करने में सहूलियत हो जाती हैं और जब उसका ट्रांसफर होता हैं तो उस ट्रांसफर को रुकवाने हर सम्भव प्रयास करता हैं, जो हमें मुंगेली मनियारी जल संसाधन विभाग में देखने को मिला। लंबे समय से सिंचाई विभाग में बरती जा रही अनियमितता पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते इस विभाग के अधिकारियों और बाबुओं का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग द्वारा अधूरे लाइनिंग पिचिंग का कार्य कार्य पूरे निर्माण कार्य की राशि आहरित कर ली गई हैं, जिसके संबंध में जल्द ही खुलासा किया जा सकता हैं। वरिष्ठ पत्रकारों और जानकारों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने प्रयास किया जा रहा हैं ऐसे में मुंगेली सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और बाबुओं पर जल्द ही कार्यवाही होने की संभावना हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी राज्य शासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, जिसका ईलाज बहुत ही जरूरी हैं।