Home छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : प्रदेश में 20061 एक्टिव मामले, अब तक 2527 की...

कोरोना अपडेट : प्रदेश में 20061 एक्टिव मामले, अब तक 2527 की हो चुकी है मौत

732
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े कम हो ही नहीं रहे है। प्रदेश में गुरूवार को भी 20 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का कुल आंकड़ा 2527 हो गया है। वहीं 1817 नए संक्रमित मिले हैं, साथ ही 1709 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 20061 हो गया है।
विभाग के अनुसार रायगढ़ में सर्वाधिक 215 नये मरीज मिले हैं। इधर जांजगीर में 169, रायपुर में 155 नये संक्रमित सामने आये हैं। राजनांदगांव में 125, बालोद 123, कोरबा 123 और बिलासपुर में 126 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में दुर्ग में 82, बेमेतरा 91, कवर्धा 28, धमतरी 66, बलौदाबाजार 94, महासमुंद 34, गरियाबांद 53, मुंगेली 36, सरगुजा 36, कोरिया 30, सूरजपुर 29, बलरामपुर 26, जशपुर 25, बस्तर 36, कोंडागांव 31, दंतेवाड़ा 44, कांकेर 34, बीजापुर 15 नये मरीज मिले हैं।