Home छत्तीसगढ़ फिर हुई बाघ की मौत, इसे माना जा रहा वजह…

फिर हुई बाघ की मौत, इसे माना जा रहा वजह…

343
0

राज्य के सीमावर्ती इलाके की घटना
शुक्रवार को होगा बाघ के शव का पोस्टमार्टम
कवर्धा।
भोरमदेव अभ्यारण्य और कान्हा नेशनल पार्क के सीमावर्तीय इलाके में एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग सकते में है। कबीरधाम जिले के भोरमदेव वन्य अभ्यारण्य व कान्हा नेशनल पार्क की सीमा पर भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में दो बाघो के बीच वर्चस्व और सीमा की हुई लड़ाई हुई, जिसमें एक बाघ की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि इलाके में राज कर रहे बाघ ने दूसरे इलाके में घुसपैठ कर इलाका हथियाने की कोशिश कर रहे बाघ के साथ जानलेवा युद्ध हुआ, जिसमें एक बाघ की मौत हो गई। यह घटना चिल्फ़ी से लगभग 6 किलोमीटर दूर तुरैयाबहरा में जंगल में घटित हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग में खलबली मच गई डीएफओ दिलराज प्रभाकर तुरंत ही अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंच गए। इसके अलावा कान्हा रिजर्व से टीम भी पहुंच गई थी। घटनास्थल की टीम के द्वारा बारीकी से जांच किया जहां पर दोनों बाघ के बीच हुए संघर्ष के निशान मिले, साथ ही मृतक बाघ के शरीर के कई हिस्सों में नाखून व दांत से चोट के दिखें हैं।
डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बात करते हुए कहा कि दो बाघो के बीच वर्चस्व व सीमा की लड़ाई हुई है जिसमे एक बाघ की मौत हो गई। इस तरह की लड़ाइयां सीमा को लेकर बाघो के बीच जंगल में होते रहती है । बाघ की मौत एक दुखद घटना है । मृत बाघ का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।