नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एजेंसी ने दो अतंकवादियों के गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये आतंकी सऊदी अरब से भारत आए थे इनमें से एक की पहचान गुल नवाज (उत्तर प्रदेश) और दूसरे की शुहैल (केरल) के रूप में हुई है।
लश्कर-ए-तैयबा और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हैं आतंकी
इनमें से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा जबकि दूसरा इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ हैं। सऊदी अरब के रियाध से ये तिरुवनंतपुरम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटे जिसके बाद खुफिया एजेंसी रॉ सहित अन्य जांच एजेंसियों ने इनसे करीब तीन घंटे पूछताछ की जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, इन दोनों आतंकवादियों को बेंगलुरु में हुए विस्फोट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका था।
अलकायदा को लेकर नए मामलों में छापेमारी.
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन दिनों पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर अलर्ट मोड पर है।इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अलकायदा के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था,यहां एजेंसी ने अलकायदा मॉड्यूल को लेकर इन इलाकों में एक बड़ी छापेमारी के दौरान 9 आतंकियों को हिरासत में लिया गया था।
दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों में हमले की थी तैयारी
एनआईए से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के आतंकी संगठन अल कायदा के आतंकियों द्वारा इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी बनाया गया था साथ ही दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों में हमले करने के लिए तैयार किया गया था। फिलहाल, एनआईए के मुताबिक इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद.
एनआईए से मिली जानकारी के मुताबिक, ये ग्रुप धन उगाहने के काम लगा हुआ था, इसके अलावा के कई बड़े शहरों में हमले के उद्देश्य से इन आतंकियों के कुछ सदस्य हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण दस्तावेज, जिहादी साहित्य और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।