Home छत्तीसगढ़ कृषि बिल को लेकर राज्यसभा से निलंबित हुए धरने पर बैठे सांसदों...

कृषि बिल को लेकर राज्यसभा से निलंबित हुए धरने पर बैठे सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश

120
0

नईदिल्ली। कृषि बिल के विरोध के मुद्दे पर राज्यसभा से निलंबित किए गए आठ सांसद संसद भवन के परिसर में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास लॉन में धरने पर बैठे सांसदों के लिए सुबह-सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश उनके लिए चाय लेकर वहां पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए. लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई। इससे पहले राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने इन सांसदों को उपसभापति हरिवंश के साथ अभद्र व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया था।
राज्यसभा के ये सदस्य हैं- डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नज़ीर हुसैन और इलामारन करीम एम वेंकैया नायडू के फ़ैसले के मुताबिक़ राज्यसभा सांसदों के निलंबन का ये फ़ैसला हफ़्ते भर के लिए लागू रहेगा. सभापति ने कहा, डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नज़ीर हुसैन और इलामारन करीम को चेयर के प्रति ख़राब बर्ताव करने पर हफ़्ते भर के लिए निलंबित किया गया है।