Home व्यापार भारतीय कंपनियों ने मारी बाजी, दुनिया के मशहूर गारमेंट ब्रांड ने दिए...

भारतीय कंपनियों ने मारी बाजी, दुनिया के मशहूर गारमेंट ब्रांड ने दिए करोड़ों के ऑर्डर

86
0

मुंबई । दुनिया के बड़े ब्रांड अब चीन को छोड़ भारत की ओर अग्रसर होने लगे है। बीते कुछ महीनों में कई भारतीय कंपनियों को दुनिया के बड़े क्लॉथ ब्रांड से करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले है।सूत्रों के अनुसार हाल में जर्मन ब्रांड मार्क पोलो ने अपने भारतीय वेंडर वारसॉ इंटरनेशनल को नया ऑर्डर दिया है। वहीं, कार्टर ने भारतीय कंपनी एसपी अपेरल्स को मानव निर्मित फाइबर से कपड़े बनाने का ऑर्डर दिया है।
भारतीय वेंडर वारसॉ इंटरनेशनल के प्रोपराइटर राजा शनमुगम ने बताया कि जब जर्मन ब्रांड मार्क पोलो ने जर्सी सप्लाई के लिए ऑर्डर दिया तो उन्होंने बताया कि ये हमे पता था कि यह ऑर्डर दूसरों आर्डरों से अलग है। इससे पहले चीन में उनकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी मार्क पोलो को यह उत्पाद सप्लाई करती थी। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत बड़ा ऑर्डर है। यह हमारे और देश के लिए इम्तहान की तरह है। अगर हम इनका आर्डर पूरा करने में सक्षम रहे तो कई वैश्विक ब्रांड भारत आएंगे.शनमुगम, तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं। उनका कहना है कि मुझे इस सीजन में सोर्सिंग में 25% वृद्धि की उम्मीद है।
शनमुगम ने बताया कि इस सीजन (आम तौर पर 1 सितंबर से शुरू होता है) भारत को ग्लोबल ब्रांडों से कई बड़े आर्डर मिलने की संभावना है। हम केवल यही चाहते हैं कि 6 महीने की मोरेटोरियम अवधि बढ़ाई जाए, क्योंकि हम फिर से पटरी पर लौटने के शुरुआती दौर में हैं। हमें सरकार की मदद की जरूरत है।
इसी तरह, कार्टर ने भारतीय कंपनी एसपी अपेरल्स को मानव निर्मित फाइबर से कपड़े बनाने का आर्डर दिया है। यह कंपनी ज्यादातर सप्लाई भारत से पूरा करने के मूड में है। कार्टर दुनिया के सबसे बड़े बेबी वियर ब्रांड में शामिल है। एसपी अपेरल्स के एमडी ने कहा कि यदि यह मौका मिलता है तो यह एक बहुत बड़ा अवसर है। मार्च 2020 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में तिरुपुर से परिधान निर्यात घटकर 25,000 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष 26,000 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में घरेलू बिक्री 25,000 करोड़ रुपये थी। शहर में 6 लाख श्रमिक कार्यरत हैं, जिनमें से आधे अन्य राज्यों से हैं।