Home देश टूट गए पुराने रिकॉर्ड, मिले 86,432 मरीज, संक्रमितों की संख्या 40 लाख...

टूट गए पुराने रिकॉर्ड, मिले 86,432 मरीज, संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार

79
0

पिछले 24 घंटों में 1100 की मौत
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अब तक एक दिन के भीतर, 86 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ, भारत में इस महामारी से संक्रमित रोगियों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
देश में पिछले 24 घंटों में लगभग 11 सौ लोग मारे गए हैं, जिनमें भारत में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है। भारत में पाए गए कोरोना वायरस के 64,553 नए मरीज, 24 लाख के कुल मामले, भारत में कोरोना वायरस के 64,553 नए मरीज पाए गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में भारत में 86,432 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। यह तीसरा दिन है जब एक दिन में 80 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। देश में रोगियों की संख्या 40 से अधिक हो गई है। भारत में कोरोना रोगियों की संख्या अब बढ़कर 40,23,179 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में 1,089 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें देश में अब तक 69,561 लोग मारे गए हैं।
वर्तमान में देश में कोरोना वायरस महामारी के 8,46,395 सक्रिय मामले हैं। जबकि अब तक इलाज के बाद 31,07,223 मरीज ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि 4 सितंबर तक देश में कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 नमूने परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 10,59,346 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।