Home शिक्षा स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया आमचो बस्तर रेडियो की सराहना

स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया आमचो बस्तर रेडियो की सराहना

261
0

बस्तर विकासखंड के भाटपाल ग्राम पंचायत पहुंचकर किया अवलोकन
कोरोना काल में शिक्षा प्रदान करने का बताया सशक्त माध्यम
जगदलपुर।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बस्तर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर स्कूली बच्चों को निर्बाध रूप से शिक्षा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई आमचो बस्तर रेडियो के माध्यम से शिक्षा कार्यक्रम का मुक्त कंठ से सराहना की है।
प्रभारी मंत्री आज 15 अगस्त को बस्तर विकासखंड के ग्राम भाटपाल के पंचायत भवन में पहुंचकर आमचो बस्तर के तहत किए जा रहे रेडियो से शिक्षा के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने जिला प्रशासन के इस प्रयोग को अभिनव बताया और इसे कोरोना काल में बच्चों को निर्बाध शिक्षा प्रदान करने का सबसे सशक्त माध्यम बताया। इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, कलेक्टर रजत बंसल पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा प्रदान करने हेतु राज्य शासन द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार की शुरूआत किया गया है। लेकिन हर जगह नेटवर्क तथा सभी बच्चों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चों को लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था की जा रही हैं । इसी अनुक्रम में आमचो बस्तर रेडियो की शुरुआत बहुत ही सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री एवं अतिथियों ने पठन अभियान का भी शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि एवं सीख कार्यक्रम के वालंटियर बच्चों को शिक्षा देंगे।