Home छत्तीसगढ़ ध्वजारोहण के समय गायब रहकर मुंगेली कलेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड…मुंगेली जिले में...

ध्वजारोहण के समय गायब रहकर मुंगेली कलेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड…मुंगेली जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर एल्मा की अनुपस्थिति में संसदीय सचिव शंकुन्तला साहू के हाथों संपन्न हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम…ध्वजारोहण होने के बाद कार्यक्रम में पहुँचे कलेक्टर…

861
0

रायपुर/ 74 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुंगेली जिले में भी गरिमामय वातावरण में मनाया गया । छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव सुश्री शंकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में उनके द्वारा आज प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, संसदीय सचिव द्वारा किये गए ध्वजारोहण के समय जिले के कलेक्टर पी.एस.एल्मा गायब थे, ध्वजारोहण कार्यक्रम होने के बाद कलेक्टर कार्यक्रम स्थल पहुँचे, कलेक्टर के देरी से आने की चर्चा वहाँ होती रही। मुंगेलीवासियों ने बताया कि जब से मुंगेली जिला बना है तब से यहाँ संपन्न होने वाले दोनों मुख्य राष्ट्रीय पर्वो में कलेक्टर, एसपी और मुख्य अतिथि तीनों की समय में उपस्थिति होने के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम होते देखा गया हैं परंतु वर्तमान कलेक्टर पीएस एल्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में देरी से आकर एक नया इतिहास रच रिकॉर्ड बनाया हैं जिसकी कार्यक्रम स्थल में जनता ने काफी आलोचना की। फिलहाल कलेक्टर के देरी से कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के कारण की जानकारी नही मिल पाई हैं। ध्वजारोहण के समय मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू को पुलिस के जवानो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल और अपनी ओर से प्रदेश सहित मुंगेली जिले के नागरिकों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर श्री एल्मा के साथ शांति के प्रतीक कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। तत्पश्चात् उन्होने कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार, डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय मुंगेली के प्रभारी डाॅ. शिवपाल सिंह सिदार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ज्वाला प्रसाद कौशिक, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनीष गुप्ता, जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन भावेश वर्मा, जिला चिकित्सालय के स्वीपर अजय कुमार ध्रुव, वार्ड बाय दुष्यंत लहरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सचिवीय सहायक विनोद कुमार देवांगन और जिला चिकित्सालय के एम्बुलेंस ड्राईव्हर यशवंत जायसवाल शामिल है। इसी तरह उन्होने पुलिस विभाग में रक्षा टीम मुंगेली की आरक्षक कुमारी रजनी मोहले, थाना फास्टरपुर के महिला आरक्षक कुमारी मनीषा पटेल, साइबर सेल के आरक्षक अब्दुल रियाज, थाना फास्टरपुर के आरक्षक रिपिन बेनर्जी कंट्रोल रूम मुंगेली के आरक्षक संजय मिरे, नगरीय निकाय में नगर पालिका परिषद मुंगेली के सफाई कर्मी चंद्रकली सोनवानी, मंगलीन कुर्रे, शिवकुमारी चैहान, सीता डहरिया, भक्ति सोनवानी, नगर पंचायत पथरिया के लेखापाल अभिषेक दीवान, नगर पंचायत सरगांव के सहायक राजस्व निरीक्षक कन्हैया पांडे, जनपद पंचायत पथरिया के पंचायत इंस्पेक्टर डी.के सिंगरौल, जनपद पंचायत मुंगेली के उप अभियंता विकास नायक, लोरमी के वालेंटियर सोमेश श्रीवास, पथरिया वालेंटियर अजय यादव को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी तारतम्य में संसदीय सचिव सुश्री साहू ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र टिकेश वैष्णव, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव की छात्रा कुमारी प्रज्ञा कश्यप और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची सातवा स्थान प्राप्त करने वाले शारदा शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी के छात्र नीरज कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र एवं प्रत्येंक को 2 हजार 100 रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया और उन्होने उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।