Home छत्तीसगढ़ कम ऑटो चलने से सवारी हो रही परेशान

कम ऑटो चलने से सवारी हो रही परेशान

75
0

सोशल डिस्टेसिंग के कारण ऑटो चालक आटो लेकर नहीं निकल रहे
रायपुर।
कोरोना वायरस महामारी के कारण एक गज की दूरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग के चलते ऑटो कम चल रहे हैं जिसके कारण आम लोग परेशान हो रहे हैं। अधिकांश ऑटो प्राइवेट सवारी मिलने पर ही फुल किराया वसूलकर जाने को तैयार होते हैं। वहीं शेयर सवारी में सिर्फ दो सवारी लेकर ऑटो चालक नहीं जाते। आटो चालक राजा तालाब निवासी मोहन साहू का कहना है कि सोशल डिस्टेसिंग के कारण शहर विस्तार के साथ ही लंबी दूरी तय कर पेट्रोल अथवा डीजल जलाकर जाना उनके लिए घाटे का सौदा हैं। वहीं कम बसों के चलने के कारण रायपुर से दुर्ग भिलाई व राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में पूर्व की भांति ऑटो में अधिक सवारी लेकर आवाजाही कर रहे हैं। इन जाने वाले व आने वाले ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है शहर में अधिक संख्या में ऑटो नहीं चलने के कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं।