कवर्धा। छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार कलाइयां कर रही है इसके बावजूद भी यहां लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शहर से बिलासपुर जा रहे राइस मिल के दो कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर 70 लाख की लूट हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है। कवर्धा के एएसपी अनिल सोनी ने घटना की पुष्टि की है।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि लूट की वारादात आज सुबह 10 बजे के आस-पास की है। मुन्ना अग्रवाल पिता छगन अग्रवाल ,अग्रवाल राइस मिल के सुपरवाइजर परस राम यादव के साथ कर्मचारी मनोज कश्यप प्लेटिना स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर बिलासपुर किसी को भुगतान करने जा रहे थे इसी बीच पांडातराई और कुंडा थाने के बीच जंगलपुर गाँव के पास दो बाइक सवार जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी दूसरा पैसन प्रो में था दोनों ने उनसे बैग छीन लिया। लुटेरों ने पहले इनकी आंखों में मिर्च पाऊडर डाला और इससे पहले की दोनों संभल पाते बैग छीनकर फरार हो गए। राइसमिल के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि बैग में 70 लाख रुपए हैं।लुटेरों का पता करने हेतु पुलिस ने चारों तरफ नाके बंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।