Home छत्तीसगढ़ महापौर ने चलाई निगम की सफाई गाड़ी

महापौर ने चलाई निगम की सफाई गाड़ी

48
0

बिलासपुर। सत्यम चौक में निगम की सफाई गाड़ी को चलाकर महापौर ने शुभारंभ किया। बारिश में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में नगर निगम क्षेत्र में पानी का जमाव ना हो इसके लिए महापौर रामशरण यादव ने उन वार्डों एवं जगहों को चिन्हित किया है जहां पर बारिश में पानी भर जाता है। ऐसी जगह में हर दिन नालियों की सफाई एवं मलबा निकालने का काम चल रहे हैं। आज भी महापौर ने शहर के कई वार्डों का दौरा कर निगम के स्वास्थ विभाग को निर्देशित किया है कि बारिश में नाली का पानी लोगों घरों में ना घुसे सड़कों पर पानी का जमाव ना हो इसके लिए लगातार उन स्थानों पर ज्यादा कर्मचारी लगाए जाएं। जहां पर पानी का जमाव हमेशा होता है पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, तालापारा जरहाभाटा, चौबे कॉलोनी सरकंडा एवं कश्यप कॉलोनी समेत अनेक वार्डों में निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। महापौर रामशरण यादव, राजेश शुक्ला दल बल के साथ वार्ड में निकले। अज्ञेय नगर में गार्डन का निरीक्षण किया तथा शहर के सभी गार्डनों के रखरखाव के निर्देश महापौर ने दिए हैं।
शहर के सभी वार्डों में जहां-जहां निगम द्वारा गार्डन संचालित है वहां अब बारिश में पौधरोपण करने नागरिकों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। भारतीय नगर, अज्ञेय नगर में गार्डन की सफाई की जा रही है।